menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Yaad Kiya Dil Ne Kahan Ho

Lata Ji/Hemant Kumarhuatong
mr.adusa0102huatong
بول
ریکارڈنگز
फ़िल्म: पतिता 1953

गायक: लता मंगेशकर, हेमंत कुमार

संगीतकार: शंकर जयकिशन

गीतकार: हसरत जयपुरी

याद किया दिल ने कहाँ हो तुम

झूमती बहार है कहाँ हो तुम

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

याद किया दिल ने कहाँ हो तुम

झूमती बहार है कहाँ हो तुम

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

ओ.. खो गये हो आज किस खयाल में

ओ.. दिल फ़ंसा है बेबसी के जाल में

ओ.. खो गये हो आज किस खयाल में

ओ.. दिल फ़ंसा है बेबसी के जाल में

मतलबी जहाँ मेहरबां हो तुम

याद किया दिल ने कहाँ हो तुम

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

ओ.. रात ढल चुकी है सुबह हो गयी

ओ.. मै तुम्हारी याद लेके खो गयी

ओ.. रात ढल चुकी है सुबह हो गयी

ओ.. मै तुम्हारी याद लेके खो गयी

अब तो मेरी दास्ताँ हो तुम

याद किया दिल ने कहाँ हो तुम

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

ओ.. तुम तो मेरे ज़िंदगी के बाग़ हो

ओ.. तुम तो मेरी राह के चिराग़ हो

ओ.. तुम तो मेरे ज़िंदगी के बाग़ हो

ओ.. तुम तो मेरी राह के चिराग़ हो

मेरे लिये आसमाँ हो तुम

याद किया दिल ने कहाँ हो तुम

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

याद किया दिल ने कहाँ हो तुम

झूमती बहार है कहाँ हो तुम

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

ओह ओ..ओह ओ..

ओह ओ..ओह ओ..

ओह ओ..ओह ओ..

ओह ओ..ओह ओ..

Lata Ji/Hemant Kumar کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے