menu-iconlogo
huatong
huatong
lata-mangeshkaranand-bakshikishore-kumar-pardesia-ye-sach-hai-piya-cover-image

Pardesia Ye Sach Hai Piya

Lata Mangeshkar/Anand Bakshi/Kishore Kumarhuatong
naomizilerhuatong
بول
ریکارڈنگز
ओ परदेसिया परदेसिया

ये सच है पिया

सब कहते हैं मैंने

तुझको दिल दे दिया

परदेसिया परदेसिया

ये सच है पिया

सब कहते हैं मैंने

तुझको दिल दे दिया

मैं कहती हूँ तूने

मेरा दिल ले लिया

फूलों में कलियों में

गाँव की गलियों में

हम दोनों बदनाम

होने लगे हैं

नदिया किनारे पे

छत पे चौबारे पे

हम मिलके हंसने

रोने लगे हैं

सुनके पिया सुनके

पिया धड़के जिया

सब कहते हैं मैंने तुझको

दिल दे दिया

मैं कहती हूँ तूने मेरा

दिल ले लिया

लोगों को कहने दो

कहते ही रहने दो

सच झूठ हम

क्यों सबको बताएं

मैं भी हूँ मस्ती

में तू भी है मस्ती में

आ इस ख़ुशी में

हम नाचे गायें

किसको पता

किसको पता

क्या किसने किया

सब कहते हैं

तूने मेरा दिल ले लिया

सब कहते हैं मैंने

तुझको दिल दे दिया

Lata Mangeshkar/Anand Bakshi/Kishore Kumar کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے