menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere Dil Mein Hai Ek Baat

Lata Mangeshkar/Manna Deyhuatong
paula_ebyhuatong
بول
ریکارڈنگز
मेरे दिल में है एक बात

कह दो तो भला क्या है

मेरे दिल में है एक बात

कह दो तो भला क्या है

घड़ी में ये घड़ी में वो

हर रंग की हर अदा है

तेरे दिल में है क्या बात

कैसे बताऊँ क्या है

मेरे दिल में है एक बात

कह दो तो भला क्या है

लगती मुझे दुनिया हसीं जब पास होती हो

लगता नहीं है दिल कहीं जब दूर होते हो

हो लगती मुझे दुनिया हसीं जब पास होती हो

लगता नहीं है दिल कहीं जब दूर होते हो

है राज़ क्या इसमें कहो

आख़िर ये बात क्या है

मेरे दिल में है एक बात

कह दो तो भला क्या है

तेरे दिल में है क्या बात

कैसे बताऊँ क्या है

जैसा कहा तुमने मुझे वैसा ही होता है

कहते हैं जिसको प्यार वो ऐसा ही होता है

हो जैसा कहा तुमने मुझे वैसा ही होता है

ये प्यार की दुनिया नई

कोई दिल में आ बसा है

मेरे दिल में है एक बात

कह दो तो भला क्या है

तेरे दिल में है क्या बात

कैसे बताऊँ क्या है

Lata Mangeshkar/Manna Dey کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے