menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere Diwanepan Ki Bhi Dawa Nahin

Laxmikant - Pyarelalhuatong
بول
ریکارڈنگز
मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं

मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं

मैंने जाने क्या सुन लिया

तूने तो कुछ कहा नहीं

मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं

मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं

INSTRUMENTAL

मैं ये समझा मेरे दिल की कोई हसरत निकल गई

मैं ये समझा मेरे दिल की कोई हसरत निकल गई

तूने देखा मुझे ऐसे कि तबियत मचल गई

वरना तेरे सर की क़सम आदमी मैं बुरा नहीं

मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं

मेरे दीवानेपन की, हाय

INSTRUMENTAL

बे-अदब हूँ मैं, दीवाना, किस क़दर तू ख़फ़ा हुई

बे-अदब हूँ मैं, दीवाना, किस क़दर तू ख़फ़ा हुई

छू लिया क्यूँ बदन तेरा? तोबा कैसी ख़ता हुई?

सारी दुनिया में कोई मेरे लायक सज़ा नहीं

मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं

मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं

INSTRUMENTAL

चाँदनी रात में जैसे रूख़-ए-गुल पे किरण पड़ी

चाँदनी रात में जैसे रूख़-ए-गुल पे किरण पड़ी

बे-सबब रूठकर तेरे माथे पे यूँ शिकन पड़ी

मेरे महबूब ये तेरी बेरूख़ी है, अदा नहीं

मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं

मेरे दीवानेपन की भी दवा नहीं

Laxmikant - Pyarelal کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے