menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Pal ek pal maahi 2

MAAHIhuatong
🖤No☆Need☆Viewers🖤huatong
بول
ریکارڈنگز
पल एक पल में ही थम सा गया

तू हाथ में हाथ जो दे गया

चलूँ मैं, जहाँ जाए तू

दाएँ मैं तेरे, बाएँ तू

हूँ रुत मैं, हवाएँ तू, साथिया

हँसूँ मैं जब गाए तू

रोऊँ मैं, मुरझाए तू

भीगूँ मैं, बरसाए तू, साथिया

साया मेरा है तेरी शकल

हाल है ऐसा कुछ आजकल

सुबह मैं हूँ, तू धूप है

मैं आईना हूँ, तू रूप है

ये तेरा साथ ख़ूब है, हमसफ़र

तू इश्क़ के सारे रंग दे गया

फिर खींच के अपने संग ले गया

कहीं पे खो जाएँ, चल

जहाँ रुक जाए पल

कभी ना फिर आए कल, साथिया

एक माँगे अगर, १०० ख़्वाब दूँ

तू रहे ख़ुश, मैं आबाद हूँ

तू सब से जुदा-जुदा सा है

तू अपनी तरह-तरह सा है

मुझे लगता नहीं है तू दूसरा

पल एक पल में ही थम सा गया

तू हाथ में हाथ जो दे गया

चलूँ मैं, जहाँ जाए तू

दाएँ मैं तेरे, बाएँ तू

हूँ रुत मैं, हवाएँ तू, साथिया

हँसूँ मैं जब गाए तू

रोऊँ मैं, मुरझाए तू

भीगूँ मैं, बरसाए तू, साथिया

MAAHI کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے