menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Yaara

Mamta Sharmahuatong
mongojawbohuatong
بول
ریکارڈنگز
मैं चाहूँ तुझे, किसी और को तू चाहे, यारा

अब प्यार नहीं होगा हमसे फिर दोबारा

प्यार करूँ मैं, यार, तुझे ਇੰਨਾ सारा

एक जनम है क्या, १०० जनम भी हैं तुझपे वारा

हर पल, हर दुआ में

दुआ में तुझे याद करते हैं

१००-१०० बार करते हैं

मिले हर जनम तू ही हमको

यही फ़रियाद करते हैं

जब सोचूँ, तुझे सोचूँ, यही काम करते हैं

आए जो तुझे हिचकी, हम याद करते हैं

तेरे दूर जाने से दिन-रात डरते हैं

तेरे दूर जाने से दिन-रात डरते हैं

मैं सोचूँ तुझे, किसी और को तू सोचे, यारा

अब प्यार नहीं होगा हमसे फिर दोबारा

प्यार तुझे करते हैं हम ਇੰਨਾ सारा

एक जनम है क्या, १०० जनम भी हैं तुझपे वारा

हर पल, हर दुआ में

दुआ में तुझे याद करते हैं

१००-१०० बार करते हैं

मिले हर जनम तू ही हमको

यही फ़रियाद करते हैं

कह दिया सब कुछ, पर कुछ तो बाकी है

मुझको तो तेरी एक नज़र ही काफ़ी है

जिसमें है तू राज़ी, उसमें ही मैं राज़ी

जिसमें हो तू राज़ी, उसमें ही मैं राज़ी

मैं देखूँ तुझे, किसी और को तू देखे, यारा

अब प्यार नहीं होगा हमसे फिर दोबारा

प्यार तुझे करते हैं हम ਇੰਨਾ सारा

एक जनम है क्या, १०० जनम भी हैं तुझपे वारा

हर पल, हर दुआ में

दुआ में तुझे याद करते हैं

१००-१०० बार करते हैं

मिले हर जनम तू ही हमको

यही फ़रियाद करते हैं

दुआ में तुझे याद करते हैं

१००-१०० बार करते हैं

मिले हर जनम तू ही हमको

यही फ़रियाद करते हैं

Mamta Sharma کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے