menu-iconlogo
huatong
huatong
بول
ریکارڈنگز
जो डरते लड़ने से उनकी मर गई है इच्छा

पाना मुक़ाम अगर बैठ के ना कर प्रतीक्षा

असल है वो जो अंध में भी बांटे शिक्षा

उसके लिए है ऊपर उसका मान और प्रतिष्ठा

पिसता जिसको शक अपने-आप पे

घटना-घटती बिना कहे ये भी एक सवाल है

तेरे पास जवाब है, तेरी लापरवाही का

शाही लाल ज़िंदगी ये पन्ना तू सफाई का, अंगड़ाई का

वक्त नहीं भीड़-भाड़ में गुम कहीं

तेरी असलीयत तूझको ढूँढनी है यहीं कहीं

गिरी हुई नीयत वाले सारे बैठे ताक में

कब तू गिरेगा और मिलेगा फिर रात में

चल भाग, क्यूँकि तूझे जीतनी है दौड़

आने वाला वक्त देगा तूझे थोड़ी-बहुत चोट

बस लक्ष्य पे ध्यान दे, कदम रख संभाल के

देख लेना जीत ही मिलेगी तुझको, दोस्त चल भाग

खुद पे तू बस रखना विश्वास

जानेगी दुनिया तेरा ही नाम

खुद पे तू बस (चल भाग) रखना विश्वास (चल भाग)

जानेगी दुनिया (चल भाग) तेरा ही नाम

पसीना बहता तेरा कीमत इसकी समझ

संघर्ष और चुनौती देंगे तुझको बस सबब

लिटा है राह पे थाम के तू रख ललक

क्यूँकि तुझपे सबकी आँख, दिल में है जलन जिनके

उनपे रख के देना एक तमाचा

किसी से कभी नहीं तू रखना आशा

अभिलाषा संभाल, हर पड़ाव चाल

पर करना तुझको पार

क्यूँकि देना है तुझको ज़वाब अपनी रुह को

मिलते दुःख को बना ले अपनी ताकत

अड़चने जो आयें तू भी भिड़ जा बन के नाशक

क्यूँकि है प्रतीक तू आने वाले कल का

अनमोल इतना बन कि दें सभी तुझको आदर

चल भाग, क्यूँकि तूझे जीतनी है दौड़

आने वाला वक्त देगा तूझे थोड़ी-बहुत चोट

बस लक्ष्य पे ध्यान दे, कदम रख संभाल के

देख लेना जीत ही मिलेगी तुझको, दोस्त चल भाग

खुद पे तू बस रखना विश्वास

जानेगी दुनिया तेरा ही नाम

खुद पे तू बस (चल भाग) रखना विश्वास (चल भाग)

जानेगी दुनिया (चल भाग) तेरा ही नाम

MC HEAM/Abhijay Sharma کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے