menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kaun Hai Jo Sapnon Mein aaya

Mohd. Rafi Sahabhuatong
biketriphuatong
بول
ریکارڈنگز
फिल्म झूक गया आशमान

कौन है जो सपनों में आया

कौन है जो दिल में समाया

लो झुक गया आसमां भी

इश्क़ मेरा रंग लाया

कौन है जो सपनों में आया

कौन है जो दिल में समाया

लो झुक गया आसमां भी

इश्क़ मेरा रंग लाया

ओ प्रिया... ओ प्रिया...

MUSIC

ज़िन्दगी के हर इक मोड़ पे मैं

गीत गाता चला जा रहा हूँ 2

बेखुदी का ये आलम न पूछो

मन्ज़िलों से बढ़ा जा रहा हूँ 2

कौन है जो सपनों में आया

कौन है जो दिल में समाया

लो झुक गया आसमां भी

इश्क़ मेरा रंग लाया

ओ प्रिया... ओ प्रिया...

MUSIC

सज गई आज सारी दिशाएं

खुल गईं आज जन्नत की राहें 2

हुस्न जबसे मेरा हो गया है

मुझपे पड़ती हैं सबकी निगाहें 2

कौन है जो सपनों में आया

कौन है जो दिल में समाया

लो झुक गया आसमां भी

इश्क़ मेरा रंग लाया

ओ प्रिया... ओ प्रिया...

Follow Me

Mohd. Rafi Sahab کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے