menu-iconlogo
huatong
huatong
narci-ram-tera-aasra-cover-image

Ram Tera Aasra

Narcihuatong
pride_joy2004huatong
بول
ریکارڈنگز
सारे जहाँ के मालिक, तेरा ही आसरा है

सारे जहाँ के मालिक, तेरा ही आसरा है

मजबूरियाँ हमारी...

मजबूरियाँ हमारी, सब तू ही जानता है

कोई अपना नहीं होता

लोग हँसने वाले होते हैं

हँसने वाले होते हैं

कोई अपना नहीं होता

कोई अपना नहीं होता

अपने तो सिर्फ राम हैं

सारे जहाँ के मालिक, तेरा ही आसरा है

सारे जहाँ के मालिक, तेरा ही आसरा है

लोग तो सोचे, "ये rapper है, जो करता गाने remix

हरि भजन क्या जानेगा, ये बस लिखता गहरे lyrics"

क्या ही मैं बताऊँ तुम्हें, रिश्ता मेरा राम से

त्रेता वाली बातें ये जो काग़ज़ों पे दी है लिख

लोगों ने ना दर्द और आँसू कभी देखे हैं

सपने थे चिता पे जब, सब ने हँस के सेंके हैं

आँसू भरे नैना देखे, देखी ख़ाली जेबें भी

दिन जो भूखे काटे हैं, वो राम ने ही देखे हैं

फेंके हैं सियाही के छींटे मैंने काग़ज़ों पे

हर गाने में पूछा, "क्या राम मेरा साथ दोगे?"

त्रेता युग ये आया फिर हाथ मेरे राम का

आज मुझे राम ने बैठा डाला है बादलों पे

धन्यवाद मालिक, जो दे रहे हो साथ

धन्यवाद आपका, जो समझे हर बात

सारे ही जनम में रहूँ तेरा मैं अभारी

′गर दिन ना बुरे देखे होते, आज मैं क्या करता याद?

हम क्या बताएँ तुमको, सब कुछ तुम्हें ख़बर है

हम क्या बताएँ तुमको, सब कुछ तुम्हें ख़बर है

हर हाल में हमारी तेरी तरफ़ नज़र है

"जीवन में भले ही भूखे रह लेना

लेकिन घर से मुस्कुराते हुए निकलना"

सारे जहाँ के मालिक, तेरा ही आसरा है

सारे जहाँ के मालिक, तेरा ही आसरा है

मजबूरियाँ हमारी...

मजबूरियाँ हमारी, सब तू ही जानता है

सारे जहाँ के मालिक...

सखा, ये जो दिल है ना, ये काफ़ी ज़्यादा हल्का है

टूटने का इसका बस ख़ुद को पता चलता है

जज़्बातों को दबाना ना, रो के हल्का हो लेना

रोना पर अकेले में, ज़माना क्यूँकि हँसता है

हँसने दे ज़माने को, ये ज़ालिम बनके लूटेगा

ज़ाहिर करना दर्दों को ना, हाल-ए-दिल पे थूकेगा

तानों को ये देने से ना थोड़ा सा भी चूकेगा

"घर में तेरे खाना है?" ये कोई नहीं पूछेगा

कोई नहीं पूछेगा, पर राम तुझे पूछेंगे

बहते इन आँसुओं को राम ही तो पोंछेंगे

उनपे तू भरोसा रख, सारों के वो मालिक हैं

तेरे अच्छे-बुरे का वो सही तरह सोचेंगे

धन्यवाद मालिक, जो छोड़ा नहीं साथ

साथ मेरा दिया, जब टूटे थे हालात

लोग मुझे पूछे, "क्यूँ तू भक्ति गाने गाता?"

शायद अब समझोगे तुम मेरे भी जज़्बात

सारे जहाँ के मालिक, तेरा ही आसरा है

सारे जहाँ के मालिक, तेरा ही आसरा है

मजबूरियाँ हमारी...

मजबूरियाँ हमारी, सब तू ही जानता है

सारे जहाँ के मालिक...

सारे जहाँ के मालिक, तेरा ही आसरा है

सारे जहाँ के मालिक, तेरा ही आस-

सारे जहाँ के मालिक, तेरा ही आसरा है

सारे जहाँ के मालिक, तेरा ही आसरा है

सारे जहाँ के मालिक...

सारे जहाँ के मालिक...

सारे जहाँ के मालिक...

हमारी माता ने हमें एक चीज़ सिखाई थी

"जीवन में भले ही भूखे रह लेना

लेकिन घर से मुस्कुराते हुए निकलना"

Narci کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے