menu-iconlogo
huatong
huatong
بول
ریکارڈنگز
सात फेरो से बंधा जन्मो का ये बंधन

प्यार से जोड़ा है रब ने

प्रीत का दामन

है नयी रस्में

नयी कसमें नयी उलझन

होंठ हैं खामोश

लेकिन कह रही धड़कन

तेरे नाम के हर्फ़ की तस्बीह को

साँसों के गले का हार किया

दुनिया भूली और सिर्फ तुझे

हाँ सिर्फ तुझे ही प्यार किया

तुम जीत गये हम हारे

हो तुम जीत गये हम हारे

हम हारे और तुम जीते

मेरे दिल की दिल से तौबा

दिल से तौबा मेरे दिल की

दिल की तौबा है दिल

अब प्यार दोबारा ना होगा

बोल कफ़्फ़ारा कफ़्फ़ारा

बोल कफ़्फ़ारा कफ़्फ़ारा

बोल ओह यारा ओह यारा

बोल कफ़्फ़ारा क्या होगा

हमने धड़कन धड़कन करके

दिल तेरे दिल से जोड़ लिया

आँखों ने आँखें पढ़ पढ़ के

तुझे विर्द बना के याद किया

तुझे प्यार किया तो तू ही बता

हमने क्या कोई जुर्म किया

और जुर्म किया है तो भी बता

ये जुर्म के जुर्म की क्या है सजा

तुम्हे हमसे बढ़कर दुनिया

दुनिया तुम्हे हमसे बढ़कर

दिल गलती कर बैठा है

गलती कर बैठा है दिल

दिल गलती कर बैठा है

गलती कर बैठा है दिल

हाँ दिल गलती कर बैठा

तू बोल कफ़्फ़ारा क्या होगा

बोल कफ़्फ़ारा कफ़्फ़ारा

बोल कफ़्फ़ारा कफ़्फ़ारा

बोल ओह यारा ओह यारा

बोल कफ़्फ़ारा क्या होगा

धड़कन मेरी धड़कन

धड़कन मेरी धड़कन

धड़कन धड़कन धड़कन धड़कन

मेरी धड़कन मेरी धड़कन

दिल गलती कर बैठा है

गलती कर बैठा है दिल

Neha Kakkar/Dj Chetas/Farhan Sabri کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے