खाली खाली इस रात में
तू ना साथ यहाँ
ढूंढ़ता हूँ बरसात में
तेरा रास्ता
तेरी आँख से, देखता था
हर दिन सुबह
तेरे हाथ से, कह रहा
हाथ मेरा
ना छोड़ना मुझे, मंज़िलों से हूँ मैं, भटका ज़रा
करीब ना सही, साथ रहना मेरे, हरदम सदा
यह जो बरसात है, ला रही, यादें तेरी
मै मिटा रहा यहाँ, फिर भी मुझे तू, बाकी ज़रा
कैसे बतौन, क्या हैं अब हाल मेरा
बरसात में आसमान भी
रोने लगा
कैसी जुदाई हैं, रहना ना चाहता हूँ, तेरे बिना
या बता दे मुझको तू, देख के हाल, दिल भरा क्या तेरा
खाली खाली इश्स रात में
तू ना साथ यहाँ
ढूंढ़ता हूँ बरसात में
तेरा रास्ता
यह जो बरसात है, ला रही, यादें तेरी
मै मिटा रहा यहाँ, फिर भी मुझे तू, बाकी ज़रा