menu-iconlogo
logo

Premika Ne Pyar Se

logo
بول
प्रेमिका ने प्यार से जो भी दे दिया

तेरे वास्ते है नीलम जैसा

प्रेमिका ने प्यार से जो भी छू लिया

तेरे वास्ते है सोने जैसा

प्रेमिका को तीर्थ मानो, प्यार को भी स्वर्ग जानो

प्यार के संगीत में (uhh-hmm, मोहिनी, सुरागिनी)

प्यार के संगीत में (uhh-hmm, मोहिनी, सुरागिनी)

सा नि सा, सा रे गा रे सा नि सा नि पा नि सा नि सा

सा गा मा मा पा मा गा रे सा

सा नि सा, सा रे गा रे नि सा नि पा नि सा नि सा

सा गा मा मा मा मा पा मा गा रे सा

प्रेमिका ने प्यार से जो भी लिख दिया

मेरे वास्ते है काव्य के समान

दिलरुबा ने प्यार से जो भी दे दिया

मेरे वास्ते प्रसाद के समान

फूलमाला दो रुपैया

तेरी ज़ुल्फ़ में सजा वो फूल १०० रुपैया

जो मिठाई एक रुपैया

तुमने मुँह लगा के मुझको दी तो लाख रुपैया

साजना ने प्यार से छू लिया जिन्हें

वो शूल हैं फूल जैसे

साजना बिना बिछें जो सूनी सेज पे

वो फूल हैं शूल जैसे

प्रेमिका को तीर्थ मानो, प्यार को भी स्वर्ग जानो

प्यार के संगीत में (uhh-hmm, मोहिनी, सुरागिनी)

प्यार के संगीत में (uhh-hmm, मोहिनी, सुरागिनी)

प्यार कभी वक्त-फक्त देखता नहीं।

हर एक वक़्त है ठीक प्यार मुझे.

प्यार कभी रंग-रूप देखता नहीं

कालूराम भी है ठीक प्यार मुझे

प्रेम-ज्योति न बुझेगी आज हमतुम।

कुछ तो प्रेम कर ले.

यहां मन अपमान तो कुछ भी नहीं

ये हकीकत दुनिया समझती नहीं

बदले ये ज़मी-आसमां.

पर चाहते नहीं बदले.

लैला-मजनूं प्यार की.

वो दास्तान पूछे हवा में.

साजन तेरी चाहतों में.

दिल मेरा खो गया.

तेरी चाहत मुझे खो गई।

साजन तेरी चाहतों में.

दिल मेरा खो गया.

साजन ये दिल तुम्हारा हो गया.

Premika Ne Pyar Se بذریعہ Pallavi/S. P. Balasubrahmanyam/Udit Narayan - بول اور کور