menu-iconlogo
huatong
huatong
rafikishore-bane-chahe-dushman-zamana-hamara-cover-image

Bane Chahe Dushman Zamana Hamara

rafi/kishorehuatong
saraaferouzhuatong
بول
ریکارڈنگز
बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा

बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा

सलामत रहे दोस्ताना हमारा

सलामत रहे दोस्ताना हमारा

बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा

सलामत रहे दोस्ताना हमारा

बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा

सलामत रहे दोस्ताना हमारा

वो ख़्वाबों के दिन वो किताबों के दिन

वो ख़्वाबों के दिन वो किताबों के दिन

सवालों की रातें जवाबों के दिन

कई साल हमने गुज़ारे यहाँ

यहीं साथ खेले हुए हम जवां

हुए हम जवां

था बचपन बड़ा आशिकाना हमारा

सलामत रहे दोस्ताना हमारा

बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा

सलामत रहे दोस्ताना हमारा

कि: ना बिछड़ेंगे मर के भी हम दोस्तों

ना बिछड़ेंगे मर के भी हम दोस्तों

हमें दोस्ती की क़सम दोस्तों

पता कोई पूछे तो कहते हैं हम

के एक दूजे के दिल मे रहते हैं हम

रहते हैं हम

नहीं और कोई ठिकाना हमारा

सलामत रहे दोस्ताना हमारा

बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा

सलामत रहे दोस्ताना हमारा

rafi/kishore کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے