Hello
कैसी हो
मैं ठीक हूं तुम बताओ
बस बैठा हुआ था
और सुनो ना मैं तुमसे थोड़ी देर में बात करती हूं ओके
हम्म ठीक हैं
Carnival on track
है खुला है आसमा और घनी ये रात है आ गए
हैं चांद तारे सुनने मेरी बात है तू नहीं
यहां जिसे बताना चाहूं सब कुछ मैं गुम है
तू जाने कहां मैं ढूंढू इस जहान में गुमान
में मैं बैठा मेरी हालत पे हूं हंस रहा
मैं पाके तुझको खो बैठा और खो के खुद में
मर रहा मस रहा ना मेरा खुद पे तुझ पे अब
ना हक रहा तू जो भागे दूर मुझसे खुद से
मैं हूं लड़ रहा मैं नोच के हूं खाल अपनी
चीख को दबा बैठा हूं जा रही तू दूर मुझसे
पीछा तेरा कर रहा हूं डर भी लग रहा है कि
मैं गलती वो दोहरा ना दूं मैं प्यार तुझसे
से कर बैठा मैं तुझको ही रुला ना दूं भगा
ना दूं मैं तेरे सपने दूर तेरी आंखों से
मैं लेके अपने जखम तेरे जख्म को बड़ा ना
दूं सता ना दूं मैं तुझको जैसे दुनिया ने
मुझे सताया चीन तेरा दर्द में बड़ा तुझे
लौटा ना दूं
कितना प्यार करते हो मुझसे
इतना कि शब्दों में बया नहीं कर सकता
होता तब ना करते बया
हम्म शायद ये शब्द नाराज है मुझसे
मैं खोया तेरी आंखों में मैं तुझ
में ही समा बैठा हूं लड़ रहा हूं तुझसे
लेकिन खुद को ही हरा बैठा हूं रोना है पर
क्या करूं ये आंसू नहीं आ रहे तारीफ करना
चाहूं तेरी शब्द ये सता रहे पढ़ रहे हैं
कम तेरी ये रूह छू ना पाएंगे मैं बैठा हूं
भरोसे इनके ये तुझे मनाएंगे जो पत्थर तूने
फेंके उनको दिल से मैं लगा रहा घर जो तेरा
है यहां पे उसको ही सजा रहा सजा दिया है
बिस्तर ताकि चैन से तू सो सके सपने देखे
रात भर तू पूरी नींद हो सके तू माफ कर दे
मुझको मेरा गुस्सा तुझसे ना बड़ा आता है
निकल ये तुझ पर मुझको भी जला चुका
काश जैसे लिखता हूं मैं वैसे तुझको कह सकूं
मैं प्यार में जो खा बैठा हूं धोखा प्यार
पे लिखूं मैं होके तुझसे दूर तुझसे दूर
क्यों ना हो सकूं मैं देखूं हर पल सपने
सपनों में ही तुझको मिल सकूं
यार I don't feel good anymore
I'm not able to share my feelings with you.
I guess we are falling apart
And how can we fix this
We can't
हम दोनों बहुत अलग है
फूल है गुलाब का तो काटे भी तो होंगे
ना सवाल में मलाल है हम साथ में ही होंगे
ना जब करना होगा सामना उन जंगल और पहाड़ों
का तू थाम ले ना हाथ मैं बना ही दूंगा
रास्ता चढ़ा ही दूं गा तुझको तेरी मंजिल
की ऊंचाई प खड़ा में लूंगा नीचे शायद
तुझको ना दिखाई दे सुनाई देंगी चीख तो भी
पीछे देखना ना मुड़ के खुल के लड़ना
मुश्किलों से जीतना तू दिम प खुद के
यार सुनो
I'm seeing someone and
I am happy with him, i guess you should also move on, goodbye
खुश रहना