menu-iconlogo
huatong
huatong
بول
ریکارڈنگز
नाम ये मेरा

इक दफ़ा तो ले

हाज़िर हो जाऊँगा

मैं तेरी ख़िदमत में

तेरी हाँ या ना सब क़ुबूल

ज़िंदगी से मैं मांगूँ मननतें

मेरी साँसें बहें

तेरी ही क़ुर्बत में

तेरे संग मैं रहूँ ब-उसूल

तेरी ये नरम धूप से हैं चार चाँद लग गए दिन पे

तू वो महक अलाव की जो दूर से भी सेकती मेरा दिल ये

काफ़ी है बस तेरा होना पर चाहूँ मैं तेरा होना

कोई हो या हो ना तुम तो हो काफ़ी है बस तेरा होना

तू वो किताब है जिसे सारी उमर संभाल के

रखना मैंने (रखना मैंने) मिला हूँ जब से मैं तुझे

भूला वो ज़िंदगी जो थी बिन तेरे

तेरा ही ज़िक्र गूँजता मेरी ये धड़कनों की वादी में

तू वो महक अलाव की जो दूर से भी सेकती मेरा दिल ये

काफ़ी है बस तेरा होना पर चाहूँ मैं तेरा होना

कोई हो या हो ना तुम तो हो ना काफ़ी है बस तेरा होना पर चाहूँ मैं तेरा होना

कोई हो या हो ना तुम तो हो ना काफ़ी है बस तेरा होना

बस तेरा होना हाँ तेरी होना काफी बस तेरा होना हाँ तेरी होना काफी

बस तेरा होना हाँ तेरी होना काफी बस तेरा होना हाँ तेरी होना काफी हैं

Rito Riba/Rishabh Kant/Siddhant Kaushal کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے