menu-iconlogo
logo

Apna Bana Le Na (Remix) [feat. Salman Mithani]

logo
بول
सुनते है तेरी हर सदा

जिस्म का रूआँ रूआँ

कह दे तू बातें अनकहीं

सुनने दे जो नहीं कहा

खूबू का दामन थाम के

ले जाऊँ दुनिया से परे

ढूंढने से भी ना फिर मिले

ऐसे गुम हुआ होश में

तेरी ही आँखों में मैं

डूबा सा रहता हूँ तू

मुझको मुझसे ही चुरा ले ना

मेरी साँसों में एक तू है

मेरी सब में सुबह तू है

मुझको तू अपना बना ले ना

रुक जाए सब कुछ हार के

रुक जाए सब कुछ वार के

जाने ना जाने फिर मिले

ये पल दो पल जो प्यार के

तेरी जो बातें ख़ास है

वो दिल के इतने पास है

साँसों को भी नहीं खबर

बस दिल को एहसास है

मेरे हाणियाँ, मेरे जाणियाँ

मेरे हाणियाँ, मेरे दिल जाणियाँ

मेरे हाणियाँ, मेरे जाणियाँ

मेरे हाणियाँ, मेरे दिल जाणियाँ

मेरे हाणियाँ, मेरे जाणियाँ

मेरे हाणियाँ, मेरे दिल जाणियाँ

मेरे हाणियाँ, मेरे जाणियाँ

मेरे हाणियाँ, मेरे दिल जाणियाँ

तेरी ही आँखों में मैं

डूबा सा रहता हूँ तू

मुझको मुझसे ही चुरा ले ना

मेरी साँसों में एक तू है

मेरी सब में सुबह तू है

मुझको तू अपना बना ले ना

Apna Bana Le Na (Remix) [feat. Salman Mithani] بذریعہ Roach Killa/Shahzeb Tejani/Salman Mithani - بول اور کور