menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere Samnewali Khidki Mein - Lofi

Sachin Gupta/SANAMhuatong
bianyuqi3huatong
بول
ریکارڈنگز
हे हे

मेरे सामने वाली खिड़की में

एक चाँद का टुकड़ा रहता है

मेरे सामने वाली खिड़की में

एक चाँद का टुकड़ा रहता है

अफसोस ये है कि वो हम से

कुछ उखड़ा उखड़ा रहता है

मेरे सामने वाली खिड़की में

एक चाँद का टुकड़ा रहता है

जिस रोज़ से देखा है उस को

हम शमा जलाना भूल गए

आ आ आ आ आ आ आ आ

जिस रोज़ से देखा है उस को

हम शमा जलाना भूल गए

दिल थाम के ऐसे बैठे हैं

कहीं आना जाना भूल गए

अब आठ पहर इन आँखों में

वो चंचल मुखड़ा रहता है

मेरे सामने वाली खिड़की में

एक चाँद का टुकड़ा रहता है

बरसात भी आकर चली गयी

बादल भी गरज कर बरस गए

आ आ आ आ आ आ आ आ

बरसात भी आकर चली गयी

बादल भी गरज कर बरस गए

पर उस की एक झलक को हम

ऐ हुस्न के मालिक तरस गए

कब प्यास बुझेगी आँखों की

दिनरात ये दुखडा रहता है

मेरे सामने वाली खिड़की में

एक चाँद का टुकड़ा रहता है

अफसोस ये है कि वो हम से

कुछ उखड़ा उखड़ा रहता है

मेरे सामने वाली खिड़की में

एक चाँद का टुकड़ा रहता है

मेरे सामने वाली खिड़की में(सामने वाली)

एक चाँद का टुकड़ा रहता है(सामने वाली)

मेरे सामने वाली खिड़की में(सामने वाली)

एक चाँद का टुकड़ा रहता है(सामने वाली)

Sachin Gupta/SANAM کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے