तेरा ये नशा
मुझपे यूँ चढ़ा
तेरा ही पता
ढूंढता में फिर रहा
बातों में तू
दिल में बस गयी है
देखु जिधर
तू ही दिख रही है
चारों तरफ
तेरी तिशनगी है
जाऊ किधर
तू मुझमें ही कहीं है
तेरे पावं के निशान
ले जाएँगे जहा
छोड़के दुनिया जहाँ
बना लू में घर वहाँ
रातों में तू
ख्वाबों में तू ही है
बाहों में अब
तेरी ही कमी है
चारों तरफ
तेरी तिशनगी है
जाऊ किधर
तू मुझमें ही कहीं है
जो कहना था कह दिया
मुझमे है जो इश्क़ सा बह रहा
क्या तुझमे भी है रवाँ?
बातों में तू
दिल में बस गयी है
देखु जिधर में
तू ही दिख रही है
चारों तरफ
तेरी तिशनगी है
जाऊ किधर
तू मुझमें ही कहीं है
रातों में तू
ख्वाबों में तू ही है
बाहों में अब
तेरी ही कमी है
चारों तरफ
तेरी तिशनगी है
जाऊ किधर
तू मुझमें ही कहीं है