मैं पगला गया तू ईये जानता
जो दिल के मोहल्ले में तू आ गया
मेरे सवाल का तु ही जवाब है
मेरे सवाल का तु ही जवाब है
ईये सवेरे सवेरे ही ख्वाब आ गया
खुलके जो तू हँसे मेरी आँखे ना हटे
तेरे आने से सूरज भी शर्मा गया
मैं पगला गया तू ये जानता
जो दिल के मोहल्ले में तू आ गया
बेहोश होश है सब खामोश है
हूँ, बेहोश होश है सब खामोश है
तेरी बातों में मैं ईये कहाँ आ गया
मेरे सवाल का तु ही जवाब है
ईये सवेरे सवेरे ही ख्वाब आ गया
ढूंढूँ कहाँ कोई ऐसा जो
जो समझे बिना बोले पता तो
ना चंदा को तोड़ के लाये वो
पर चाँद हो दिल उसका
पैसे भले कम कमाये वो
पर ज़ोरों से daily हँसाये वो
ले बाहों में जब घर आये वो
मैं queen हूँ इसी की हाँ
वैसे हूँ मैं बड़ी सीदी साधी लड़की
पर love लेके आता twist
मिले ऐसा पगला सा मेरे लिए
जब कहुँ करे बारीश
ऐसा जो मिले तो
Never gonna let go
बड़ी ज़ोर से मोहब्बत हुई
बड़े ज़ोर का तुझपे प्यार आ गया
मेरे सवाल का तु ही जवाब है
ईये सवेरे सवेरे ही ख्वाब आ गया
ईये मन लो के दिल है घर तेरा
हाँ, ईये मन लो के दिल है घर तेरा
किराया प्यार से चुका देना तुम मेरा
कहो ना रहने, कब आओगे
तुमसे जो दो पल बातें हो मेरी
हाँ, तुमसे जो दो पल बातें हो मेरी
तो सारा दिन बदलही जाता है
ओ जाँ मेरी, बोलो गले कब लगाओगे
तेरे आने से, मेरी आवारगी में
कहते सभी है सुधार आ गया
चोरी छिपे तुम्हें
हूँ यार देखती
चोरी छिपे तुम्हें
हूँ यार देखती
सारे चेहरों में चेहरा तेरा आ गया
मेरे सवाल का
तू ही जवाब है
ईये सवेरे सवेरे ही
ख्वाब आ गया