menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ghoomar (From "Padmaavat")

Shreya Ghoshal/Swaroop Khan/Sanjay Leela Bhansalihuatong
robert_beliardhuatong
بول
ریکارڈنگز
पलक बुहारू आँगड़ूँ राणी सा पधराई

घूमर रमवा ने आप पधारो सा

आवो जी, आवो, घूमरड़ी खेलवाने

पधारो सा घूमरड़ी खेलवाने

बलम थारो गुरर-गुरर गुर्रावे

आसो म्हारो जिवड़ो घणों हिचकावे

ओ, घबरावे मन में भावे

म्हारो बादिलो भँवर मन भावे

छमक-छम बाजे

पायल बाजे, बाईसा खेले

झमक-झमक घुंघरा बाजे

आवो सा, घूमरड़ी खेलवाने

आवो सा, घूमरड़ी खेलवाने

धनक प्रीत की सर पे ओढ़ कर

घूमर-घूमर घूमें, हाँ, घूमर-घूमर घूमें

हो, ललक रीत सब जग की छोड़कर

घूमर-घूमर घूमें

भरके ढोला वाले ठाठ घूमर

घूमर, घूमर, घूमर, घूमर घूमें रे

घूमर, घूमर घूमें, रे बाइसा, घूमर घूमें रे

हो, म्हारी सारी काया बोले

ढोला जी की छाया होले

मन का घूमर जब भी डोले

सूने पन में मेला भरके

ढोला वाले ठाठ घूमर

घूमर, घूमर, घूमर, घूमर घूमें रे

घूमर, घूमर घूमें, रे बाइसा, घूमर घूमें रे

हे, आवो जी

म्हारो पिया जी

थारे एहसासों की रौनक है म्हारी दीवाली

मन महल की सारी दीवारें थारे रंग रंगवाली

थारे एहसासों की रौनक है म्हारी दीवाली

मन महल की सारी दीवारें थारे रंग रंगवाली

पा के थारा साया तन है जगमगाया

तारों भरी हो गयी म्हारी सारी काली रात

भरके ढोला वाले ठाठ घूमर

घूमर, घूमर, घूमर, घूमर घूमें रे

घूमर, घूमर घूमें, रे बाइसा, घूमर घूमें रे

धनक प्रीत की सर पे ओढ़ कर घूमर-घूमर घूमें

ललक रीत सब जग की छोड़कर घूमर-घूमर घूमें

भरके ढोला वाले ठाठ घूमर

घूमर, घूमर, घूमर, घूमर घूमें रे

घूमर, घूमर घूमें, रे बाइसा, घूमर घूमें रे

आवो जी, आवो रे, घूमर खेलवा आओ

आपण साथ-साथ घूमर सगड़ा खेलवा आओ

अरे लहंगो, कुर्ती, चूनरी, पायलिया ते पहनो

हो, लूमर, झूमर, झूमर, घूमर, घूमर ते खेलो

देरानी-जेठानी खेले

सासू जी घूमरड़ी खेले

ननद-भौजाई खेले

बाईसा घूमरड़ी खेले

घूमें रे, घूमें रे, घूमें, घूमर-घूमर घूमें

लूमें-झूमें, घूमें-झूमें, घूमर-घूमर घूमें

घूमें रे, घूमें रे, घूमें, घूमर-घूमर घूमें

लूमें-झूमें, घूमें-झूमें, घूमर-घूमर घूमें

घूमर, घूमर, घूमर, घूमर, घूमर, घूमर घूमें

घूमर, घूमर, घूमर, घूमर, घूमर, घूमर घूमें

घूमर, घूमर, घूमर, घूमर, घूमर, घूमर घूमें

घूमर, घूमर, घूमर, घूमर, घूमर, घूमर घूमें

Shreya Ghoshal/Swaroop Khan/Sanjay Leela Bhansali کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے