M) साँची साँची तेरी नज़रें,
एक दर्पण...
दे दे मन की ये ख़बरें,
एक पलछीन...
F) अधरों ने कुछ ना कहा रे
नैनों ने कह दियाsss
M) तूने तो पल भर में
चोरी किया रे जिया
मोरा जिया...
F) ओss तूने भी पल भर में
चोरी किया रे जिया,
मोरे पिया...
M) गुमसुम गुमसुम रहने वाली
हमरी ये गुजरीया रे
कल-कल कल-कल बहने लागी
जैसे प्रेम की नदिया रे
F) तुझ संग प्रीत
हमने लगाई है
तब जाके ये रुत, आई है
M) तूने तो पल भर में
चोरी किया रे जिया,
मोरा जिया...
F) ओss तूने भी पल भर में
चोरी किया रे जिया,
मोरे पिया...
F) गुपचुप गुपचुप दिल में आया
सजना स्वांग रचैया रे
पल पल हर पल जिसकी छाया
अपना पार लगैया रे
M) ओ तुझ पर जान
हमने लूटाई है..
तब जाके तू संग, आई है
F) तूने तो पल भर में
चोरी किया रे जिया
मोरे पिया...
हो साँची साँची तेरी नज़रें
एक दर्पण...
दे दे मन की ये ख़बरें
एक पलछीन...
M) अधरों ने कुछ ना कहा रे
नैनों ने कह दियाsss
F) तूने तो पल भर में
चोरी किया रे जिया,
मोरे पिया...
M) ओss तूने भी पल भर में
चोरी किया रे जिया,
मोरा जिया...