menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ishq Di Feeling

Stebin Ben/Kumaarhuatong
nursejay2000huatong
بول
ریکارڈنگز
खिड़की पे चाँद देखा आज मैंने सुबह हा तू

खिड़की पे चाँद देखा आज मैंने सुबह हा तू

दिल ने कहा ये मुझसे

वाल्ला वाल्ला लगता है

कुछ तो अलग सा है दूर मै हुआ हो खुसे

खिड़की पे चाँद देखा आज मैंने सुबह हा तू

दिल ने कहा ये मुझसे

वाल्ला वाल्ला लगता है

कुछ तो अलग सा है दूर मै हुआ हो खुदसे

इश्क़ दी फिल्लिंग न्यू न्यू है

न जाना ऐसा क्यों क्यों है

इश्क़ दी फिल्लिंग न्यू न्यू है

न जाना ऐसा क्यों क्यों है

कोई मुझको जरा बताना

न समझो तू समझाना

जिससे ढूँढ रहा है दिल ये

उसका कहा है ठीकाना

कहना उसे लव यू है लव यू है लव यू है

इश्क़ दी फिल्लिंग न्यू न्यू है

न जाना ऐसा क्यों क्यों है

इश्क़ दी फिल्लिंग न्यू न्यू है

न जाना ऐसा क्यों क्यों है

इश्क़ दी फिल्लिंग न्यू न्यू है

न जाना ऐसा क्यों क्यों है

साँसे में बसा एक ही रास्ता

बाकी राहो से अब

क्या मेरा वास्ता

इस नजर में बसा एक ही रास्ता

बाकी राहो से अब

क्या मेरा वास्ता

है मुझे इस पे चलते जाना

है एक दिन उसको पाना

सिंपल से दिल को उसकी जुल्फों में है उलझन

ओ कहना उसे लव यू है लव यू है लव यू है

इश्क़ दी फिल्लिंग न्यू न्यू है

न जाना ऐसा क्यों क्यों है

इश्क़ दी फिल्लिंग न्यू न्यू है

न जाना ऐसा क्यों क्यों है

इश्क़ दी फिल्लिंग न्यू न्यू है

न जाना ऐसा क्यों क्यों है

वो ख़यालो मे जो आ गयी सामने

दिल मुझे छोडके गया उसको थामने

वो ख़यालो मे जो आ गयी सामने

दिल मुझे छोडके गया उसको थामने

हो और अब चक्कर कोई चलना

मॅजिक की छडी घूमना

जो लम्हा था ख्वाबो में

उसे सच में भी ले आना

ओ कहना उसे लव यू है लव यू है लव यू है

इश्क़ दी फिल्लिंग न्यू न्यू है

न जाना ऐसा क्यों क्यों है

इश्क़ दी फिल्लिंग न्यू न्यू है

न जाना ऐसा क्यों क्यों है

इश्क़ दी फिल्लिंग न्यू न्यू है

न जाना ऐसा क्यों क्यों है

हो ओ कहना उसे लव यू है

Stebin Ben/Kumaar کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے