menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Bazm-e-Shayaraat

Tej Singhhuatong
porter2014huatong
بول
ریکارڈنگز
आपके सामने बेज़बाँ हो गये।

आपके सामने बेज़बाँ हो गये।

हाल नज़रों से सारे बयाँ हो गये।

फिर नया ज़ुल्म करना है शायद उन्हें,

फिर नया ज़ुल्म करना है शायद उन्हें,

आज मुझ पर वो फिर मेह्रबाँ हो गये।

आपके सामने बेज़बाँ हो गये।

कल तलक अजनबी थे जो मेरे लिये,

कल तलक अजनबी थे जो मेरे लिये,

देखते देखते मेरी जाँ हो गये

देखते देखते मेरी जाँ हो गये

हम तो बस प्यार का एक ही लफ़्ज़ थे

हम तो बस प्यार का एक ही लफ़्ज़ थे

इतना लिक्खे गये दास्ताँ हो गये

इतना लिक्खे गये दास्ताँ हो गये

रात भर चाँद तारों पे चलते रहे

अब वो मेरे लिये ,आसमाँ हो गये

अब वो मेरे लिये ,आसमाँ हो गये

सुब्ह को ,जब हक़ीक़त ने आवाज़ दी

सुब्ह को जब हक़ीक़त ने आवाज़ दी

ख़्वाब पल भर में सारे धुआँ ,हो गये

ख़्वाब पल भर में सारे धुआँ ,हो गये

हाल नज़रों से सारे बयाँ हो गये।

आपके सामने बेज़बाँ हो गये।

हाल नज़रों से सारे बयाँ हो गये।

La La La La……

La La La La….

Tej Singh کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo
Bazm-e-Shayaraat بذریعہ Tej Singh - بول اور کور