menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ae Guzarne wali hawaa bataa

Vihan vermahuatong
Kʀɪsʜɴ🌟Kᴀɴʜᴀɪʏᴀ💎DMC💎huatong
بول
ریکارڈنگز
ऐ गुजरने वाली हवा बता

मेरा इतना काम करेगी क्या

मेरे गाँव जा, मेरे दोस्तों को सलाम दे

मेरे गाँव में है जो वो गली

जहाँ रहती है मेरी दिलरुबा

उसे मेरे प्यार का जाम दे

उसे मेरे प्यार का जाम दे

वहीँ थोड़ी दूर है घर मेरा

मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ

मेरी माँ के पैरों को छू के

तू, उसे उसके बेटे का नाम दे

ऐ गुजरने वाली हवा ज़रा

मेरे दोस्तों, मेरी दिलरुबा,

मेरी माँ को मेरा पयाम दे

उन्हें जा के तू ये पयाम दे

मैं वापस आऊंगा,

मैं वापस आऊंगा

फिर अपने गाँव में

उसी की छांव में,

कि माँ के आँचल से

गाँव की पीपल से,

किसी के काजल से

किया जो वादा था वो निभाऊंगा

मैं एक दिन आऊंगा...

Vihan verma کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے

Ae Guzarne wali hawaa bataa بذریعہ Vihan verma - بول اور کور