menu-iconlogo
huatong
huatong
بول
ریکارڈنگز
ओ सीता तेरा रहूँगा वादा है

इश्क़ मुझे तोड़ा नही है ज़्यादा है

आओ थामो ज़रा हाथ मेरा

लेके चालू तुम्हे हम सफ़र

दोनो रहे जहाँ साथ मिलके

ढूंदे तेरा मेरा वो शहर

तेरा जहाँ मेरा जहाँ अब इक है

नही जुड़ा होगा

ओ रामा तुझे ही रब माना है

जन्मो जानम तुझे ही मैने पाना है

चेहरा तेरा मेरे सामने हो

मुझसे बोले मेरी ये नज़र

दुनिया दिखे मुझे सारी तुझमे

तेरा होने लगा जो असर

मैं हूँ तेरी तू है मेरा

सदियो तक यही लिखा होगा

ओ सीता तेरा रहूँगा वादा है

ओ रामा तुझे ही रब माना है

सारी ज़मीन छोढ़ दी है मैने

एक तेरा चुना रास्ता

डोर मंज़िल से था ज़रा सा

करीब आने लगा

कदमों के तू साथ साथ रहना

फासला ये मुझे नही सहना

जीने की रहे तू वजह

मेरी है यही बस दुआ

तुझको जोड़ लूँ रूह से मैं ऐसे

तू ना जुड़ा होगा

रंग तेरा यार ऐसा चढ़ा

तू ही तू दिखे मुझे हर जगह

मेरी क़िस्मत में तू लिखी

ये गुरूर होने लगा

कब माँगा था मैने चाँद सोना

चाहा मैने इक तेरा होना

तुझसे हे सभी दिन मेरी

रातें भी ना हो बिन तेरे

यह जो प्यार है यार वो

अब तुझसे हर दफ़ा होगा

ओ रामा तुझे ही रब माना है

जन्मो जानम तुझे ही मैने पाना है

आओ थामो ज़रा हाथ मेरा

लेके चालू तुम्हे हम सफ़र

दोनो रहे जहाँ साथ मिल के

ढूंदे तेरा मेरा वो शहर

तेरा जहाँ मेरा जहाँ अब एक है

नही जुड़ा होगा

Vishal Chandrashekhar/Hrishikesh Ranade/Anweshaa کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے