menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere Humsafar

Yashal Shahidhuatong
momsiumhuatong
بول
ریکارڈنگز
तस्वीर मान में बस्सी यार की

तस्वीर पढ़ी तेरे प्यार की

दिल ये मेरा तेरे दिल से जेया मिला है

रब्ब से जिसको माँगा तू वो सिला है

तक़दीर जब से तुझसे जूडी आए

जाम-ए-मोहब्बत जह आशीक़ुई है

पूछो ना पूछो ना पूछो ना

हम सताए हुए है

सताए हुए है सताए हुए है

ये इश्क़ तुम ना करना

ये रोग ही लगाए

दफ़न खुद करे है

फिर शोक भी मनाए

ये इश्क़ तुम ना करना

ये रोग ही लगाए

दफ़न खुद करे है

फिर शोक भी मनाए

फिर शोक भी मनाए

आशिक़ो के दिल में ये आस भी लगाए

आशिक़ो के दिल में ये आस भी लगाए

फिर आस को भुजा के

ये आग भी लगाए

फिर आस को भुजा के

ये आग भी लगाए

कैसी हो शुक्रिया

मुझे जो चुन लिया

हाल-ए-दिल ना कह सके

तुम ने तो सुन लिया

एहद ए मोहब्बत को पूरा किया

दर्द दिल का ले के दिल दे दिया

ये इश्क़ तुम ना करना

ये रोग ही लगाए

दफ़न खुद करे है

फिर शोक भी मनाए

आशिक़ो के दिल में ये आस भी लगाए

फिर आस को बुझाके ये आग भी लगेगी

फिर आस को बुझाके ये आग भी लगेगी

कोई तो हो मेरा

अपना कोई तो सहारा हो

गम मेरे तहर तो जाए

कोई किनारा हो

ठेस ऐसी दिल पे लगगी

क्या गुनाह हमारा था

माँगते है ये खुदा से

प्यार ना दोबारा हो

प्यार ना दोबारा हो

तक़दीर जब से तुझसे जूडी आए

जाम-ए-मोहब्बत जह आशीक़ुई है

पूछो ना पूछो ना पूछो ना

हम सताए हुए है

सताए हुए है सताए हुए है

ये इश्क़ तुम ना करना

ये रोग ही लगाए

दफ़न खुद करे है

फिर शोक भी मनाए

ये इश्क़ तुम ना करना

ये रोग ही लगाए

दफ़न खुद करे है

फिर शोक भी मनाए

फिर शोक भी मनाए

आशिक़ो के दिल में ये आस भी लगाए

फिर आस को बुझाके ये आग भी लगेगी

फिर आस को बुझाके ये आग भी लगेगी

Yashal Shahid کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے