menu-iconlogo
huatong
huatong
بول
ریکارڈنگز
मैं रोया तुझे ढूँढ-ढूँढ के

रोया था मैं, तू ना मिला

थे कभी बाँहों में, अब मेरी दुआओं में

किस बात की है ये सज़ा?

तेरे जाने के बाद किया

हर पल याद किया

ना कहीं पे...

ना कहीं पे सुकूँ मिला

मैं रोया तुझे ढूँढ-ढूँढ के

रोया था मैं, तू ना मिला

मैं रोया तुझे ढूँढ-ढूँढ के

रोया था मैं, तू ना मिला

काली-काली रातों में गिनता हूँ सितारों को

तन्हाई में मैं रोया गले लगा दीवारों को

काली-काली रातों में गिनता हूँ सितारों को

तन्हाई में मैं रोया गले लगा दीवारों को

भुला के शिकवे-गिले

आ, मिल जा मुझे

है जो मेरा हक़, दिला

मैं रोया तुझे ढूँढ-ढूँढ के

रोया था मैं, तू ना मिला

मैं रोया तुझे ढूँढ-ढूँढ के

रोया था मैं, तू ना मिला

राने, अब ग़मों का दिल से जाना बनता है

बनता है, बनता है, तेरा आना बनता है

राने, अब ग़मों का दिल से जाना बनता है

बनता है, बनता है, तेरा आना बनता है

एक हसीं शाम दे

दर्दों को आराम दे

बस मिटा दे, जो गिला

मैं रोया तुझे ढूँढ-ढूँढ के

रोया था मैं, तू ना मिला

मैं रोया तुझे ढूँढ-ढूँढ के

रोया था मैं, तू ना मिला

Yasser Desai/Rajat Nagpal/Rana Sotal/Tanveer Evan کے مزید گانے

تمام دیکھیںlogo

یہ بھی پسند آسکتا ہے