menu-iconlogo
logo

socha na tha

logo
بول
जाने क्यूँ तेरे ख़यालों में

दो मुलाक़ातों में मैं खो गया

जाने क्या बातों ही बातों में

कुछ तो बता मुझे, क्या हो गया

तेरी ही यादों में बीते रातें

होने लगा मैं तेरा

मेरी ये आँखें तुझे ही तो चाहें

तेरा हुआ दिल मेरा

सोचा ना था, सोचा ना था

सोचा ना था, सोचा ना था

जाने क्या कहता है आँखों से

बैठा हूँ शामों में खुद से जुदा

तू लिखा है मेरी साँसों में

बहती हवाओं में यूँ हर जगह

तेरी ही यादों में बीते रातें

होने लगा मैं तेरा

मेरी ये आँखें तुझे ही तो चाहें

तेरा हुआ दिल मेरा

सोचा ना था, सोचा ना था

सोचा ना था, सोचा ना था

(सोचा ना था) तेरी ही यादों में बीते रातें

होने लगा मैं तेरा (सोचा ना था)

मेरी तो राहों में तू साथ जाए

जाता हूँ मैं अब जहाँ (मैंने सोचा ना था)

socha na tha بذریعہ ZAEDEN - بول اور کور