menu-iconlogo
huatong
huatong
ahmed-hussain-zindagi-ki-raah-mein-edit---live-cover-image

Zindagi Ki Raah Mein (Edit - Live)

Ahmed Hussainhuatong
musa_400huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
ज़िंदगी की राह में

ज़िंदगी की राह में

ऐसे मकाम आने लगे

छ्चोड़ दी तो मंज़िल तो मंज़िल

छ्चोड़ दी तो मंज़िल तो मंज़िल

के पयाँ आने अलगे

ज़िंदगी की राह में

ज़िंदगी की राह में

ऐसे मकाम आने लगे

एक वो दिन था के

अपने भी चुराते थे नज़र

एक वो दिन था के

अपने भी चुराते थे नज़र

अजनबी महेफ़िल से भी

अजनबी महेफ़िल से भी

अब तो सलाम आने लगे

ज़िंदगी की राह में

ज़िंदगी की राह में

ऐसे मकाम आने लगे

ज़िंदगी की राह में

ऐसे मकाम आने लगे

आए मोहब्बत ये ना हो

उनकी ज़बा से कल कहीं

आए मोहब्बत…

आए मोहब्बत…

आए मोहब्बत…

आए मोहब्बत ये ना हो

उनकी ज़बा से कल कहीं

वो किसी का नाम ले

वो किसी का नाम ले

और मेरा नाम आने लगे

ज़िंदगी की राह में

ज़िंदगी की राह में

ऐसे मकाम आने लगे

आज कल रहती हैं

सबको मेरी गाज़लो की तलाश

आज कल रहती हैं

सबको मेरी गाज़लो की तलाश

घूम के अफ़साने भी अंजुम

घूम के अफ़साने भी अंजुम

मेरे को आने लगे

ज़िंदगी की राह में

ज़िंदगी की राह में

ऐसे मकाम आने लगे

ज़िंदगी की राह में

ऐसे मकाम आने लगे.

Nhiều Hơn Từ Ahmed Hussain

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích