menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ye Kambkhat Dil Hai Ki Manta Nahi (From "Qayamat")

Ajay Devgan/Kumar Sanu/Alka Yagnik&kumar Sanuhuatong
samboardhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
वैसे मुझे अमीरों से मिलने का कोई ख़ास शौक़ नहीं है

तो फिर मुझसे प्यार क्यूँ किया? हाँ

ये कमबख़्त दिल है कि ग़लती कर बैठता है

और भुगतना हमको पड़ता है, तो भुगतो

कभी मुझको हँसाए, कभी मुझको रुलाए

मुझे कितना सताती है

कभी मुझको हँसाए, कभी मुझको रुलाए

मुझे कितना सताती है

वो लड़की बहुत याद आती है

वो लड़की बहुत याद आती है

वो लड़की बहुत याद आती है

वो लड़की बहुत याद आती है

मेरे सपनों में आए, मेरे दिल को चुराए

मुझे कितना सताता है

वो लड़का बहुत याद आता है

वो लड़का बहुत याद आता है

वो लड़का बहुत याद आता है

वो लड़का बहुत याद आता है

देखा उसे जब पहली बार

बन गया दीवाना मैं यार

करके अनजाना इक़रार

ले गई दिल का चैन खरा

देखा उसे जब पहली बार

बन गया दीवाना मैं यार

करके अनजाना इक़रार

ले गई दिल का चैन खरा

थोड़ी सी घबराई थी, थोड़ी सी शरमाई थी

कितना प्यारा मुखड़ा है

वो तो चाँद का टुकड़ा है

जाने कहाँ छुप जाती है

वो लड़की बहुत याद आती है

वो लड़की बहुत याद आती है

वो लड़की बहुत याद आती है

वो लड़की बहुत याद आती है

Nhiều Hơn Từ Ajay Devgan/Kumar Sanu/Alka Yagnik&kumar Sanu

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích