menu-iconlogo
huatong
huatong
akanksha-sharma-sab-tera-ishq-hai-cover-image

Sab Tera Ishq Hai

akanksha sharmahuatong
morbid_crystalhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
जो तुम हो सांस मै हूं धड़कन

चलू तेरे साथ साथ हर पल

तेरी नींदो में बन के सपना

जागू रातों मे रोज पल पल

जो तुम हो सांस मै हूं धड़कन

चलू तेरे साथ साथ हर पल

तेरी नींदो में बन के सपना

जागू रातों मे रोज पल पल

अहसास है तू पास है

मै मुझ में ना तू ही खास है

दिल दिल से बातें करे

सब तेरा इश्‍क है सब तेरा इश्‍क है

सब तेरा इश्‍क है सब तेरा इश्‍क है

मुक्‍कमल मुझे आ कर दिल से दिल मिला

इस कदर समा यूं मुझमें ले कबिल बना

हाथों की लकीरों मे लिख दूं आ तुझे

फनाह तुझमें होना चाहूं इतनी इल्‍तजा

अहसास है तू पास है

मै मुझ में ना तू ही खास है

दिल दिल से बातें करे

सब तेरा इश्‍क है सब तेरा इश्‍क है

सब तेरा इश्‍क है सब तेरा इश्‍क है

तेरा इश्‍क मुझ में जो करता यूं सफर

तू ही है मंजिल मेरी तू ही हमसफर

सवालो में तुम ही तुम

तुम ही तुम जवाबों में

रहूं हर दफा तुझमें ही मै हर प्रहर

अहसास है तू पास है

मै मुझ में ना तू ही खास है

दिल दिल से बातें करे

सब तेरा इश्‍क है सब तेरा इश्‍क है

सब तेरा इश्‍क है सब तेरा इश्‍क है

Nhiều Hơn Từ akanksha sharma

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích