menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tujhe Na Dekhu

Alka Yagnik/Kumar Sanuhuatong
millsquanitahuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नही है

एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है

तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नही है

एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है

कही मुझे प्यार हुआ तो नही है

कही मुझे प्यार हुआ तो नही है

दिल होके जुड़ा तुझसे रेह पाता नही है

कोई भी मेरे दिल को समझाता नही है

कहीं मुझे प्यार हुआ तो नही है

कहीं मुझे प्यार हुआ तो नही है

तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नही है

एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नही है

जागी जागी सौं सोए सोए जागु

मिलने की तुझसे दुआयं मागु

तन्हा गुज़रते नहीं यह मेरे दिन

अच्छी ना लगे य दुनिया तेरे बिन

मीठी मीठी ठंडी ठंडी आहें भरु

बैठे बैठे तेरा इंतेज़ार करु इंतेज़ार करु

ऐसे में कोई मुझको बहलाता नहीं है

ऐसे में कोई मुझको बहलाता नहीं है

तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नही

कहीं मुझे प्यार हुआ तो नही है

कहीं मुझे प्यार हुआ तो नही है

तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नही है

एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नही है

यादें तेरी तेरा ही ख़याल रहे

दर्द सताए बुरा हाल रहे

ऐसा पहले तो कभी भी ना हुवा

कैसे तूने मेरी धड़कन को छुवा

पल पल दिल बेक़रार रहे

मुझे बस तेरा इंतेज़ार रहे इंतेज़ार रहे

उलझन यह मेरी कोई सुलझाता नही है

उलझन यह मेरी कोई सुलझाता नही है

एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं

कही मुझे प्यार हुआ तो नही है

कही मुझे प्यार हुआ तो नही है

Nhiều Hơn Từ Alka Yagnik/Kumar Sanu

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích

Tujhe Na Dekhu của Alka Yagnik/Kumar Sanu - Lời bài hát & Các bản Cover