menu-iconlogo
huatong
huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
दिल पसलियों तले

आफ़तें करे, जाएगा किधर

आवारा फिरे, पाए ना डगर

कभी है इधर, कभी है उधर

ज़रा सी आँख जो लगे

भागे है, मगर जाएगा किधर

आवारा फिरे, पाए ना डगर

कभी है इधर, कभी है उधर

कभी है इधर, कभी है उधर

कभी है इधर, कभी है उधर

१०० ख़्वाहिशें धुँधली-धुँधली करे

ढूँढे शहर रास्तों से परे

मैं बाँध कर रख लूँ महफ़ूज़, पर

हो, है सरफिरा, खोले सारे सिरे, हा

दिल पसलियों तले

आफ़तें करे, जाएगा किधर

आवारा फिरे, पाए ना डगर

कभी है इधर, कभी है उधर

ज़रा सी आँख जो लगे

भागे है, मगर जाएगा किधर

आवारा फिरे, पाए ना डगर

कभी है इधर, कभी है उधर

कभी है इधर, कभी है उधर

कभी है इधर, कभी है उधर

इधर, उधर

इधर, उधर

Nhiều Hơn Từ Alok Ranjan Srivastava/Siddharth Pandit/Revant Shergill

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích