menu-iconlogo
logo

Mere Paas Tum Raho

logo
Lời Bài Hát
मैं जब जहां जाऊं

तुम्हें साथ ही पाऊं

तुमसे अलग राधे

कैसे मैं रह पाऊं

मेरे पास तुम रहो

मेरे पास ही रहो

राधे पास तुम रहो

मेरे पास ही रहो

मेरे पास तुम रहो

मेरे पास ही रहो

राधे पास तुम रहो

मेरे पास ही रहो

मेरी देह में, मेरे प्राण में

मेरी बांसुरी की तान में

मेरी देह में, मेरे प्राण में

मेरी बांसुरी की तान में

तुम ही तो हो हर श्वास में

मन के अटल विश्वास में

हर क्षण तुम्हारा ही

बस नाम दोहराऊं

तुम से अलग राधे

कैसे मैं रह पाऊं

मेरे पास तुम रहो

मेरे पास ही रहो

राधे पास तुम रहो

मेरे पास ही रहो

मेरे पास तुम रहो

मेरे पास ही रहो

राधे पास तुम रहो

मेरे पास ही रहो

जा रे जा रे

नटखट कृष्ण कन्हाई

काहे ओ रे कान्हा तूने मुरली

बजाई बजाई बजाई

जब ये मुरलिया बाजे

मन का मयूरा नाचे

मुझसे रहा ना जाये

कोई जोर चल ना पाये

बावरी सी मैं हो जाऊं

सांवरी सी तेरी सूरत पे

ओ रे कान्हा रे

Mere Paas Tum Raho của Ambika Devi/Bharat Kamal/Mohit Lalwani/Prateeksha Srivastava - Lời bài hát & Các bản Cover