मुझको पास अपने थोड़ी देर रहने तो दो
मुझको पास अपने थोड़ी देर रहने तो दो
ये जाने की ज़िद को किनारे पे रख दो
अभी तो ये शुरूआत है
अभी तो ये बादल हैं आए यहाँ पे
बड़ी दूर बरसात है
ये जाने की ज़िद को किनारे पे रख दो
अभी तो ये शुरूआत है
अभी तो ये बादल हैं आए यहाँ पे
बड़ी दूर बरसात है
अभी ठीक से तुमको देखा नहीं है
ठहर जाओ ना तुम यहीं
मुझको दिल की बातें थोड़ी और कहने तो दो
मुझको पास अपने थोड़ी देर रहने तो दो
सुना था ये हमने कि चाहत के क़िस्से
रुला कर के रख देते हैं
अगर सच हैं ये तो मोहब्बत में तेरी
चलो, हम भी रो देते हैं
सुना था ये हमने कि चाहत के क़िस्से
रुला कर के रख देते हैं
अगर सच हैं ये तो मोहब्बत में तेरी
चलो, हम भी रो देते हैं
जहाँ तक कहोगे, वहाँ तक चलूँगा
मगर याद रखना, मैं जी ना सकूँगा
अगर छोड़ दोगे कहीं
मेरे आसमाँ पे तेरा और मेरा नाम हो
डूबी तेरे रंग में हमारी हर एक शाम हो
(हमारी हर एक शाम हो)
(हमारी हर एक शाम हो)