menu-iconlogo
huatong
huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
हाँ एक दिन जो ना देखूं लगे अरसा हो गया

तेरे नाम ज़िंदगी का हर लम्हा हो गया

बेगानी दुनिया अब लगे कहीं भी ना मन लगे

के बस तेरी राहें ढूँढता हूँ में हर जगह

जो गम थे ये दिल के तुझसे मिलके अब कम लगे

जो दूर हुई नज़रों से मैं तन्हा हो गया

एक दिन जो ना देखूं लगे अरसा हो गया हाँ

लाखों हसीन चेहरे दुनिया में पर

इक तेरे ही बस चेहरे से नज़रें नही हटती

दिल भी मेरा इक सुनता नही मेरी

तेरा हुआ ये दीवाना दस किसकी है ग़लती

दिल करे रोज़ मिलूं अब रहा ना सब्र

तेरी बस याद साथ सब तेरा है असर

दुनिया की सब खुशियाँ मैं तेरी करदी

वे तेरे लिए कभी ना मैं छोड़ू ना कसर

बेसबर अब शराब भी है अब बेअसर

मेरे जज़्बातों से क्यूँ है तू बेख़बर

मेरा प्यार ना बयान होना लफ़्ज़ों में

तुझसा ना यार वे नसीब होना अर्सों में

मेरा यारों के आगे अब तेरा चर्चा हो गया

एक दिन जो ना देखूं लगे अरसा हो गया

एक दिन जो ना देखूं लगे अरसा हो गया हो

सब खोना मंज़ूर जो तू मिल जाए

डरे दिल उम्मीदों पे कहीं पानी ना फिर जाए

चेहरा तेरा देखने को तरसी ये आँखें

हर गम भूल जाउँ जब भी तू मुस्कुराए

दिन ढले वे तुझे देखने को दिल करे

घबराए ये मन जो ना आके तू मिले

ख़ामिया भी तेरी लगती हसीन

आ थाम मेरा हाथ ख़त्म करे अब गीले

खाली सी ये ज़िंदगी तू ही है अब हर खुशी

जब साथ तेरे होता ना तब साथ देती बेखुदी

हर तारा मेरे प्यार का गवाह हो गया

तुझे देखे बिना लगे अरसा हो गया

था उलझानो में मैं सुलझा तुझको पा कर ही

होती क्या है दिल्लगी सिखाया तूने आ कर ही

ये दिल भी अब तो हर पल मुझे आज़माने लगा

मेरी नही सुनता एक भी अपनी चला ने लगा

क्यूँ रब से भी अब उपर तेरा दर्जा हो गया

एक दिन जो ना देखूं लगे अरसा हो गया

एक दिन जो ना देखूं लगे अरसा हो गया

Nhiều Hơn Từ Amit Mishra/Fukra Insaan

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích