menu-iconlogo
huatong
huatong
amn-naino-ne-bandhi-cover-image

Naino ne bandhi

Am@nhuatong
⏤͟͟͞͞★Vilen_-_-_-_🤤huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
Owner : Aman

Co-Owner : Bhawna

Room id : 121488

दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ

जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ

दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ

जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ

अब जैसा भी रास्ता

टूटेगा ना वास्ता

ना रहेगा फासला दरमियाँ

नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे

नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे

हो. मुंसिफ ही मेरा, मेरा चोर

दिल पे चले ना कोई जोर रे

हाँ. दिल पे चले ना कोई जोर रे

ओ. खिंचा चला जाये तेरी ओरे रे

ओ आजा तेरा दर्श दिखा दे माहि

मुझे मेरा अक्स दिखा दे माहि

तुझसे जुड़ी हैं सब कहानियाँ

ओ आजा तेरा दर्श दिखा दे माहि

मुझे मेरा अक्स दिखा दे माहि

तुझसे जुड़ी हैं सब कहानियाँ

चाहे सौ गर्दिशें हो

पर कोई बैर नहीं

हम दुनिया से लड़ लेंगे

पर तेरे बगैर नहीं

दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ

जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ

हमसफ़र हमराज़ तू

जिस्म मैं और सांस तू

रेहना मेरे पास तू यूँ सदा

नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे

हां नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे

हो. मुंसिफ ही मेरा, मेरा चोर

दिल पे चले ना कोई जोर रे

हाँ. दिल पे चले ना कोई जोर रे

ओ. खिंचा चला जाये तेरी ओरे रे

Nhiều Hơn Từ Am@n

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích