menu-iconlogo
huatong
huatong
ananya-nanda-padhoge-likhoge-cover-image

Padhoge Likhoge

Ananya Nandahuatong
moralesnenahuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
मल दे सूरज के मुँह पे मलाई

बुड़बक-बादल पे कर दे चढ़ाई

अरे, मलदे सूरज के मुँह पे मलाई

बुड़बक-बादल पे कर दे चढ़ाई

खोले किताबें, करे हम पढ़ाई

पानीपत में हुई थी लड़ाई

सुनो-सुनो दिल की सुनो

डरो नहीं शेर बनो

डरोगे तो ठेंगा मिलेगा

पढ़ोगे, लिखोगे बनोगे नवाब

जो तुम खेलोगे, कूदोगे तो होगे खराब

पढ़ोगे, लिखोगे तो होगे खराब

जो तुम खेलोगे, कूदोगे बनोगे नवाब

बदमाशियों से ज़रा बाज़ आओ

थोड़ा किताबों से भी दिल लगाओ

अरे, बदमाशियों से ज़रा बाज़ आओ

थोड़ा किताबों से भी दिल लगाओ

विद्या कसम, हम पढ़ेंगे दबा के

मगर तुम भी देखो किताबों से आगे

पढ़ो ज़रा आगे बढ़ो, लिखा नहीं जो वो पढ़ो

डरोगे तो ठेंगा मिलेगा

पढ़ोगे, लिखोगे बनोगे नवाब

जो तुम खेलोगे, कूदोगे तो होगे खराब

पढ़ोगे, लिखोगे तो होगे खराब

जो तुम खेलोगे, कूदोगे बनोगे नवाब

ऐसे हवा में जो उड़ता फिरेगा

Monday को teacher का डंडा पड़ेगा

हाँ, ऐसे हवा में जो उड़ता फिरेगा

Monday को teacher का डंडा पड़ेगा

Cricket का मैं करूँगा बहाना

Cancel है Monday को school जाना

ज़िद maintain करो, चढ़ो mountain चढ़ो

डरोगे तो ठेंगा मिलेगा

पढ़ोगे, लिखोगे बनोगे नवाब

जो तुम खेलोगे, कूदोगे तो होगे खराब

पढ़ोगे, लिखोगे तो होगे खराब

जो तुम खेलोगे, कूदोगे बनोगे नवाब

Nhiều Hơn Từ Ananya Nanda

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích