menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Maa Tu Mujhe Darshan De

Anjalihuatong
morio_saitohhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
शेर पे सवार मेरी शेरो वाली माँ

पहाड़ो में बसी मेरी मेहरावाली माँ

रूप है तेरे कई जोता वाली माँ

नाम है तेरे कई लाटा वाली माँ

जग जननी है मेरी भोली भाली माँ

जग जननी है मेरी भोली भाली माँ

जग जननी है मेरी भोली भाली माँ

मेरे नैनो की प्यास बुझा दे

माँ तू मुझे दर्शन दे

माँ तू मुझे दर्शन दे

अपने चरणो का दास बना ले

माँ तू मुझे दर्शन दे माँ तू मुझ दर्शन दे

शेर पे सवार मेरी शेरो वाली माँ

पहाड़ो में बसी मेरी मेहरावाली माँ

रूप है तेरे कई जोता वाली माँ

नाम है तेरे कई लाटा वाली माँ

जग जननी है मेरी भोली भाली माँ

जग जननी है मेरी भोली भाली माँ

जग जननी है मेरी भोली भाली माँ

दयालु तू है माँ क्षमा कर देती है

सभी के कष्टो को माँ तू हर लेती है

जय कारा शेरा वाली दा बोल सच्चे दरबार की जय

तू ही जग जननी है तू ही जग पालक है

चराचर की मइया तू ही संचालक है

तू ही संचालक है तू ही संचालक है

अपनी ज्योत में मुझको समा ले

माँ तू मुझे दर्शन दे

माँ तू मुझे दर्शन दे

मेरे नैनो की प्यास बुझा दे

माँ तू मुझे दर्शन दे माँ तू मुझे दर्शन दे

दूर अब तुझसे माँ मैं न रह पाउँगा

प्यास तेरे दर्शन की माँ अब न सह पाउँगा

जय कारा शेरा वाली दा बोल सच्चे दरबार की जय

आसरा एक तेरा बाकी सब सपना है

तेरे बिन हाय मइया कोई न अपना है

कोई न अपना है कोई न अपना है

मेरे पैरो में पड़ गए छाले

अब तो मुझे दर्शन दे माँ तू मुझे दर्शन दे

मेरे नैनो की प्यास बुझा दे माँ तू मुझे दर्शन दे

माँ तू मुझे दर्शन दे अपने चरणो का दस बना ले

माँ तू मुझे दर्शन दे माँ तू मुझे दर्शन दे

माँ तू मुझे दर्शन दे शेर पे सवार मेरी शेरो वाली माँ

पहाड़ो में बसी मेरी मेहरावाली माँ

रूप है तेरे कई जोता वाली माँ

नाम है तेरे कई लाटा वाली माँ

जग जननी है मेरी भोली भाली माँ

शेर पे सवार मेरी शेरोवाली माँ

पहाड़ो में बसी मेरी मेहरावाली माँ

रूप है तेरे कई जोता वाली माँ

नाम है तेरे कई लाटा वाली माँ

जग जननी है मेरी भोली भाली माँ

जग जननी है मेरी भोली भाली माँ

जग जननी है मेरी भोली भाली माँ

Nhiều Hơn Từ Anjali

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích