menu-iconlogo
huatong
huatong
anmol-malik-ek-mulaqat---anmol-malik-cover-image

Ek Mulaqat - Anmol Malik

Anmol Malikhuatong
nhksequeirahuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
एक मुलाक़ात हो, तू मेरे पास हो

हाँ, हाँ, uh-huh

एक मुलाक़ात हो, तू मेरे पास हो

जीने की वजह तुम बनो, तुम बनो

बन के तू रहबर मुझ को मिला है

तू मिल गया, मैं मुक़म्मल हुई

एक मुलाक़ात ज़रूरी

है ज़रूरी जीने के लिए

हाँ, मुलाक़ात ज़रूरी

है ज़रूरी ज़िंदगी के लिए

तुझ को चूम लूँ चाहत सी होती है

पास तू जो रहे, राहत सी होती है

तुझ को चूम लूँ चाहत सी होती है

पास तू जो रहे, राहत सी होती है

चल, प्यार की नई शुरुआत हो

कुछ ना कहें, पर सारी बात हो

बन के तू रहबर मुझ को मिला है

तू मिल गया, मैं मुक़म्मल हुई

एक मुलाक़ात ज़रूरी

है ज़रूरी जीने के लिए

हाँ, मुलाक़ात ज़रूरी

है ज़रूरी ज़िंदगी के लिए

हर पल दिल में अधूरापन सा है

भटके, तनहा, बंजारा जीवन है

हर पल दिल में अधूरापन सा है

भटके, तनहा, बंजारा जीवन है

मैं हूँ क्या बस एक आधा आसमाँ?

ना रख पाऊँ फ़ासला दरमियाँ

बन के तू रहबर मुझ को मिला है

तू मिल गया, मैं मुक़म्मल हुई

एक मुलाक़ात ज़रूरी

है ज़रूरी जीने के लिए

हाँ, मुलाक़ात ज़रूरी

है ज़रूरी ज़िंदगी के लिए

Nhiều Hơn Từ Anmol Malik

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích