menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mera Dil Tere Liye

Anuradha Paudwal/Debashish Dasguptahuatong
powell501huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
जान मेरी जाए रे, तू जाने, ना जाने

प्यार मेरा कहता है, ओ, अनजाने

मेरा दिल तेरे लिए

मेरा दिल तेरे लिए

जान मेरी जाए रे, तू जाने, ना जाने

प्यार मेरा कहता है, ओ, अनजाने

मेरा दिल तेरे लिए

मेरा दिल तेरे लिए

दर्द-ए-जुदाई से बढ़ कर

ग़म है टूटे वादों का

जो हम पूरे कर ना सके

उन मासूम इरादों का

छोड़ा भी ना जाएगा

हम से दामन यादों का

रह-रह के आएँगी जो हम को तड़पाने

प्यार मेरा कहता है, ओ, अनजाने

मेरा दिल तेरे लिए

मेरा दिल तेरे लिए

जीते-जी अपनी जाँ को

दूर मुझे करना होगा

आज से हर दिन एक नई

मौत मुझे मरना होगा

लाश उठाए अपनी मुझे

सफ़र तय करना होगा

अब मेरी क़िस्मत हैं ये जलते वीराने

प्यार मेरा कहता है, ओ, अनजाने

मेरा दिल तेरे लिए

मेरा दिल तेरे लिए

जान मेरी जाए रे, तू जाने, ना जाने

प्यार मेरा कहता है, ओ, अनजाने

मेरा दिल तेरे लिए

मेरा दिल तेरे लिए

मेरा दिल तेरे लिए

मेरा दिल तेरे लिए

Nhiều Hơn Từ Anuradha Paudwal/Debashish Dasgupta

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích