menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Hum Tere Bin Kahin Reh Nahin Paate

Anuradha Paudwal/Manhar Udhashuatong
nurse_ruthy04huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते

तुम नहीं आते तो हम मर जाते

हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते

तुम नहीं आते तो हम मर जाते

हाय प्यार क्या चीज़ है ये जान नहीं पाते

हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते

हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते

तुम नहीं आते तो हम मर जाते

हाय प्यार क्या चीज़ है ये जान नहीं पाते

हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते

तुम नहीं आते तो हम मर जाते

आ. आ. आ..आ..

आ. आ. आ..आ..

उड़े खुश्बू, कली महके

ये रूत बदले बहार आये

मोहब्बत करने की जानम

उम्र तो एक बार आये

तुम्हें प्यार करने को जी करता है

इकरार करने को जी करता है

इकरार करने को जी करता है

तुम जो ना होते तो दिल ना लगाते

तुम जो ना होते तो दिल ना लगाते

दिल की तड़प हम किसको बताते

हाय प्यार क्या चीज़ है ये जान नहीं पाते

हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते

तुम नहीं आते तो हम मर जाते

भुलाये से नहीं भूले

मेरे दिलबर तेरी बातें

तेरी यादों में गुजरी हैं

कई सुबहें, कई रातें

तुझसे दूर जो कहीं हम जायेंगे

हर घडी हम तुझे याद आयेंगे

हर घडी हम तुझे याद आयेंगे

तेरी इन बातों से हम घबराते

तेरी इन बातों से हम घबराते

तौबा हमें तुम कितना तड़पाते

हाय प्यार क्या चीज़ है ये जान नहीं पाते

हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते

तुम नहीं आते तो हम मर जाते

कभी देखूं जो मैं दर्पण

चेहरा तेरा नज़र आये

जब जब लेती हूँ मैं साँसे

तेरी खुश्बू बिखर जाए

तेरे बिन जीना अब मुश्किल है

मैं दिल हूँ तेरा तू मेरा दिल है

मैं दिल हूँ तेरा तू मेरा दिल है

सारी उम्र हम तो पछताते

सारी उम्र हम तो पछताते

राज कोई जो तुझसे छुपाते

हाय प्यार क्या चीज़ है ये जान नहीं पाते

हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते

हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते

तुम नहीं आते तो हम मर जाते

हाय प्यार क्या चीज़ है ये जान नहीं पाते

हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते

तुम नहीं आते तो हम मर जाते

Nhiều Hơn Từ Anuradha Paudwal/Manhar Udhas

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích