menu-iconlogo
huatong
huatong
arif-loharshankar-mahadevanshivam-mahadevan-rezgaariyan---from-mere-pyare-prime-minister-cover-image

Rezgaariyan - From "Mere Pyare Prime Minister"

Arif Lohar/Shankar Mahadevan/Shivam Mahadevanhuatong
moskwa55huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
दाना-दाना ऊपर वाला देगा-देगा

नीचे वाला जो भी देगा पैसा लेगा

हो रेज़गारियाँ, रेज़गारियाँ, रेज़गारियाँ

बजने लगी रेज़गारियाँ रे

ओए रेज़गारियाँ रे

हो रेज़गारियाँ, रेज़गारियाँ, रेज़गारियाँ

बजने लगी रेज़गारियाँ रे

हो ओ रेज़गारियाँ रे

हो सच्ची बोला, हम लोगा footpath के

Footpath की कोई जात नहीं

रोज़ कुआँ खोद लेना, पानी पीना और जीना

नयी बात नहीं रे

ओए रेज़गारियाँ रे

खाली जेबें, रेज़गारियाँ

बजती है, रेज़गारियाँ

ज़िन्दगी मिले, रेज़गारियाँ रे

ज़िन्दगी अजीब है गरीब नहीं रे ओए

रेज़गारियाँ, रेज़गारियाँ, रेज़गारियाँ

बजने लगी रेज़गारियाँ रे

ओए रेज़गारियाँ रे

दाना-दाना ऊपर वाला देगा-देगा

नीचे वाला जो भी देगा पैसा लेगा

ओ रे नोटों में कहो, फ़ोटो में कहो

बिकने लगी रोज़गारियाँ, रेज़गारियाँ रे

ओए रेज़गारियाँ रे

ये नंग-धड़ंग सब ताश के इक्के हैं

फटी जेब से गिरे सब खोये हुए सिक्के हैं

खोपड़ी अलग है ना झोपड़ी जुदा

अपनी गली में तो है एक ही ख़ुदा

और एक बार फिरसे झूम-झाड़ के

खाली जेबें, रेज़गारियाँ

ओए रेज़गारियाँ, रेज़गारियाँ, रेज़गारियाँ रे

ओए रेज़गारियाँ रे

खाली जेबें, रेज़गारियाँ

बजती है, रेज़गारियाँ

ज़िन्दगी मिले, रेज़गारियाँ रे

ज़िन्दगी अजीब है गरीब नहीं रे होए

ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो

ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो

ओ रेज़गारियाँ रे

ओए रेज़गारियाँ रे

ओ रेज़गारियाँ, रेज़गारियाँ, रेज़गारियाँ

बजने लगी रेज़गारियाँ रे (दाना-दाना ऊपर वाला देगा-देगा)

ओए रेज़गारियाँ रे (नीचे वाला जो भी देगा पैसा लेगा)

दाना-दाना ऊपर वाला देगा-देगा

नीचे वाला जो भी देगा पैसा लेगा

Nhiều Hơn Từ Arif Lohar/Shankar Mahadevan/Shivam Mahadevan

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích