menu-iconlogo
huatong
huatong
asees-kaurraghavtanishk-bagchi-teri-baaton-mein-aisa-uljha-jiya-cover-image

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

Asees Kaur/Raghav/Tanishk Bagchihuatong
mondosmusichuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
Yeah, yeah

Yeah, yeah, yeah

रख लूँ सजा के, तुझे सीने से लगा के

आजा, गले लग जा, गले लग जा

ख़्वाब बना के, तुझे दिल में छुपा के रखूँ

मेरे पास आ, मेरे पास आ

दो मुलाक़ातों में, काली ये रातों में

बातों ही बातों में दिल दे दिया (excuse me)

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया

इस दिल की राहों से, बहकी निगाहों से

क़ातिल अदाओं से तुझ को है फँसाना

कुछ मीठी बातों से, कुछ झूठे वादों से

पक्के इरादों से दिल को है चुराना

रख लूँ सजा के, तुझे सीने से लगा के

आजा, गले लग जा, गले लग जा

ख़्वाब बना के, तुझे दिल में छुपा के रखूँ

मेरे पास आ, मेरे पास आ

दो मुलाक़ातों में, काली ये रातों में

बातों ही बातों में दिल दे दिया

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया

Nhiều Hơn Từ Asees Kaur/Raghav/Tanishk Bagchi

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích