menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Hungama Ho Gaya - Dance Mix

Asha Bhosle/Abhimanyu-Pragyahuatong
tolietfelhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
हाँ हाँ जाम भी है, हाँ हाँ शाम भी है

अरे चोरी नहीं, सारा आम भी है

सबने पी है, मुझपे इल्ज़ाम क्यूँ है

खाम-खाँ मेरा नाम बदनाम क्यूँ है

देखो न लोगों ने, बोतलों की बोतलें

ख़त्म कर दी तो कुछ न हुआ

मगर मगर

मैंने होठों से लगाई तो, हंगामा हो गया

आ आ हंगामा हो गया, हंगामा, हंगामा हो गया

मुझे यार ने पिलाई तो, हंगामा हो गया

आ आ हंगामा हो गया, हंगामा, हंगामा हो गया

मुझे यार ने पिलाई तो, हंगामा हो गया

आ आ हंगामा हो गया, हंगामा, हंगामा हो गया

आ आ हंगामा हो गया, हंगामा, हंगामा हो गया

Nhiều Hơn Từ Asha Bhosle/Abhimanyu-Pragya

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích