menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Chehra Kya Dekhte Ho

Asha Bhosle/Kumar Sanuhuatong
paul.farnamhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
चेहरा क्या देखते हो

दिल में उतर कर देखो न

दिल में उतर कर देखो न

चेहरा क्या देखते हो

दिल में उतर कर देखो न

दिल में उतर कर देखो न

मौसम पल में बदल जाएगा

पत्थर दिल भी पिघल जाएगा

मेरी मोहब्बत में है

कितना असर देखो न

कितना असर देखो न

चेहरा क्या देखते हो

दिल में उतर कर देखो न

दिल में उतर कर देखो न

मौसम पल में बदल जाएगा

पत्थर दिल भी पिघल जाएगा

मेरी मोहब्बत में है

कितना असर देखो न

कितना असर देखो न

थोड़े से करीब आओ

ऐसे न इतराओ

मुझसे सनम दूर बैठे हो क्या

थोड़े से करीब आओ

ऐसे न इतराओ

मुझसे सनम दूर बैठे हो क्या

बेचैन कर दूँगा इतना तुम्हें

आके लिपट जाओगी दिलरुबा

ऐसे क्या सोचती हो

आके इधर देखो ना

आके इधर देखो ना

चेहरा क्या देखते हो

दिल में उतर कर देखो न

दिल में उतर कर देखो न

मैं तो तुम्हारी हूँ तुमपे दिल हारी हूँ

फिर किसलिए हैं ये बेताबियाँ

मैं तो तुम्हारी हूँ तुमपे दिल हारी हूँ

फिर किसलिए हैं ये बेताबियाँ

आके गले से लगा लो मुझे

अब दूरियाँ न रहें दर्मियाँ

किसने तुम्हें रोका है

शाम-ओ-सहर देखो न

शाम-ओ-सहर देखो न

चेहरा क्या देखते हो

दिल में उतर कर देखो न

दिल में उतर कर देखो न

मौसम पल में बदल जाएगा

पत्थर दिल भी पिघल जाएगा

मेरी मोहब्बत में है

कितना असर देखो न

कितना असर देखो न

चेहरा क्या देखते हो

दिल में उतर कर देखो न

दिल में उतर कर देखो न

Nhiều Hơn Từ Asha Bhosle/Kumar Sanu

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích