menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Sanam Tum Jahan (From "Kaalia")

Asha Bhosle/R. D. Burmanhuatong
moogers111huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
हे हे हे हे हे हे

है जानेजाना

ह है जानेजाना है

है जानेजाना

है जानेजाना

सनम तुम जहाँ मेरा दिल वह

सनम तुम जहाँ मेरा दिल वह

बनते हो अनजान

कहे दिलबर जान

बनते हो अनजान

कहे दिलबर जान

कुछ तो है तुम्हारे पास

आयी जो लगा के आस

अरे हा मेरी जान

हे हे हे हा हा

सनम तुम जहाँ मेरा दिल वह

बनते हो अनजान

कहे दिलबर जान

कुछ तो है तुम्हारे पास

आयी जो लगा के आस

अरे हा मेरी जान

हे हे हे हा हा

हा हा हा हा हा हा

सनम तुम जहाँ

मेरा दिल वह

यार भी यही है

प्यार भी यही है

यार भी यही है

प्यार भी यही है

आ गया मजा

छा गया नशा

रंग लायी बेक़रारी

अब ये रात है हमारी

अरे हा मेरी जान

हे हे हे हे हे

सनम तुम जहाँ मेरा दिल वह

है जनजाना

हम न मानना

अब कही न जाना

छोड़ दो बहने

अब कही न जाना

छोड़ दो बहना

ढल न जाए रात

रह न जाये बात

है गजब की शाम

आज बड़के ले लो जाम आज

अरे हा मेरी जान

हे हे हे हे हे

सनम तुम जहाँ

मेरा दिल वह

है जानेजाना

है जानेजाना

देख क्या रहे हो

मुस्करा रहे हो

देख क्या रहे हो

मुस्करा रहे हो

दिल की ये लगी दिल लगी नहीं

तुम जो चाहो समझो यार

हमने तो किया है प्यार

अरे हा मेरी जान

हे हे हे हे हे

सनम तुम जहाँ

मेरा दिल वह

बनते हो अनजान

कहे दिलबर जान

बनते हो अनजान

कहे दिलबर जान

कुछ तो है तुम्हारे पास

आयी जो लगा के आस

अरे हा मेरी जान

हे हे हे हे हे हे

Nhiều Hơn Từ Asha Bhosle/R. D. Burman

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích