menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Bachpan Ka Pyaar

Badshah/Aastha Gill/Ricohuatong
piscesforrealhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार

मेरा भूल नहीं जाना रे

जैसा मेरा प्यार है, जान तुझे किया है

बचपन का प्यार

मेरा भूल नहीं जाना रे

जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार

मेरा भूल नहीं जाना रे

जैसा मेरा प्यार है, जान तुझे किया है

बचपन का प्यार

मेरा भूल नहीं जाना रे

I gave my love to you

′Cause you are one of a kind girl

Always on my mind girl

I don't know what to do

हाँ चेहरे से तेरे

जाने ना दूँ हसी

और आँखों से तेरी आंसू ना आने दूंगा

मुझको बता मेरे बिना तू क्या करेगी

किसकी बाँहों में जाके आँहें तू भरेगी

मुझको फिकर नहीं ये दुनियां क्या कहेगी

तू ही थी, तु ही है, तू ही रहेगी

जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार

मेरा भूल नहीं जाना रे

जैसा मेरा प्यार है, जान तुझे किया है

बचपन का प्यार

मेरा भूल नहीं जाना रे

तेरे आशिक के दिल से कोई दिल सच्चा नहीं

मैं for granted लेना बिलकुल भी अच्छा नहीं

गलती से भी खो बैठा तुझको तो मर जाऊँगा

प्यार मेरा बच्चों वाला है पर मैं बच्चा नहीं

एक एक वादा जो किया मैं वो निभाउंगी

छोड़ के तुझको कभी कहीं नहीं जाउंगी

तू सोच भी नहीं सकता जो मैं वो कर जाउंगी

दूर हुई तुझसे तो मैं भी मर जाउंगी

जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार

मेरा दूर हुई तुझसे तो मैं भी मर जाउंगी

जान तुझे किया है बचपन का प्यार

मेरा भूल नहीं जाना रे

भूल नहीं जाना रे

जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार

मेरा भूल नहीं जाना रे

जैसा मेरा प्यार है, जान तुझे किया है

बचपन का प्यार

मेरा भूल नहीं जाना रे

Nhiều Hơn Từ Badshah/Aastha Gill/Rico

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích