menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Meri Rahegi Tu

Bharat Chauhanhuatong
westdykehuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
तुम ने जीने की कस्में किसी के साथ खा तो ली हैं

पर तेरे ना मरने का इरादा मैं पूरा करूँगा

तुझे आवाज़ों की बाहों में कस्स के मैं रखूँगा

के वक़्त की मौत हे हूमें जुड़ा करेगी

मेरी रहेगी तू मेरी ना हो के भी

ओ ओओ हो ओ ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ हो

तूफान बन के जो आओगी, मुस्कुराते हे पावगी

निचोड़ड़ लो चाहे इस दिल को, लहू के आख़िरी कतरे तक

धड़कन धड़केगी तेरे नाम की

ओ ओ ओ हो

यूँ तो शामें हज़ारों रही गवाह सनम, मगर फिर भी

तेरी कहानी में ना सही, किस्सा कोई मेरे नाम का

मेरी कहानी तो तू हे

ओ ओ ओ हो

बूँद मैं, आब तू

आँच मैं, आग तू

जिस्म मैं, रूह है तू

तू मुझसे, मैं तुझसे हे हूँ

ओ ओ ओ हो

तूने जेनाए की कस्में किसी के साथ खा तो ली हैं

पर तेरे ना मरने का इरादा मैं पूरा करूँगा

तुझे आवाज़ों की बाहों में कस्स के मैं रखूँगा

के वक़्त की मौत हे हूमें जुड़ा करेगी

मेरी रहेगी तू मेरी ना हो के भी

ओःओओहो

मेरी रहेगी ओःओओओहो मेरी रहेगी

ओःओओओहो ओःओओहो

Nhiều Hơn Từ Bharat Chauhan

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích