menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Khwabida

Bharg/rohh/Badshahhuatong
nanpapahuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
Ooh, Bharg cooked another one

बेगानी सारी रातें थीं

ना जाने तूने ऐसा क्या किया

ढूँढे तुझे नज़रें क्यूँ

बंजारा मैं, तू है आशियाँ मेरा

ना जाने ये कैसे हुआ

बेगानी सारी रातें थीं

तुझमें रहूँ मैं ख़्वाबीदा

तुझमें ही रहूँ मैं ख़्वाबीदा

हाँ, तुझमें ही रहूँ मैं...

हवाओं की तरह बस बहता ही रहता कभी तू ना, जानाँ (जानाँ), जानाँ

ख़ाबों में भी तेरा आना, सताना, फ़ुसलाना, बहलाए मुझे

हर मुस्कुराहट की तू ही वजह, जब तू ना हो पास, my skies turn grey

हवाले मैं तेरे, तू साथ मेरे चल

दूर उड़ चलें, somewhere new

बेपनाह है तेरा फ़ितूर

आवारा मैं, तू मेरा नूर

बहारा तू, I'm just a fool for you

बिन तेरे पल हैं लगते फ़िज़ूल

And I know you want me, you're my muse

सपने, फ़साने बनाए हम यादें

Girl, come through

बेगानी सारी रातें थीं

ना जाने तूने ऐसा क्या किया

ढूँढे तुझे नज़रें क्यूँ

बंजारा मैं, तू है आशियाँ मेरा

ना जाने ये कैसे हुआ

बेगानी सारी रातें थीं

तुझमें रहूँ मैं ख़्वाबीदा

तुझमें ही रहूँ मैं ख़्वाबीदा

हाँ, तुझमें ही रहूँ मैं...

देखा तुझे, मेरी रातें थम सी गई

चुराओ अब आँखें हमसे नहीं

चाहे करो तुम बातें हमसे कहीं

(Sounds like)

समाँ ये जो है, फिर ना आएगा

दीवाना दिल रह ना पाएगा

जो होगा, जानाँ, देखा जाएगा

(Mmm)

जान-ए-जाँ, सब कुछ बे-वजह, ख़्वाह-मख़्वाह

तेरी यादों में हुआ मैं लापता, घर का पता ये ढूँढे आपका

जान-ए-जाँ, सब कुछ बे-वजह, ख़्वाह-मख़्वाह

तेरी यादों में हुआ मैं लापता, घर का पता ये ढूँढे आपका

बेगानी सारी रातें थीं

ना जाने तूने ऐसा क्या किया

ढूँढे तुझे नज़रें क्यूँ

बंजारा मैं, तू है आशियाँ मेरा

ना जाने ये कैसे हुआ

बेगानी सारी रातें थीं

तुझमें रहूँ मैं ख़्वाबीदा

तुझमें ही रहूँ मैं ख़्वाबीदा

हाँ, तुझमें रहूँ मैं...

Nhiều Hơn Từ Bharg/rohh/Badshah

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích